मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

धरना देने से रोकने पर भड़कीं आशा वर्कर्स

07:08 AM Sep 02, 2023 IST

अम्बाला शहर, 1 सितंबर (हप्र)
हड़ताली आशा वर्कर्स को प्रशासन ने नोटिस देकर डीसी कार्यालय पर धरना देने से मना कर किया। गुस्साई वर्कर्स ने भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। अब वे 2 सितंबर को हल्का विधायक असीम गोयल के निवास पर आपबीती सुनाने जाएंगी। आज हड़ताल के 25 वें दिन आशा वर्कर्स जैसे ही डीसी कार्यलय पर धरना स्थल पर पहुंची। वहां पहले से ही तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने भारी पुलिस बल के साथ आशा वर्कर्स यूनियन व सीटू नेताओं को नोटिस थमाते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने अनाज मंडी के गेट नंबर 2 के शेड चार को धरनास्थल अधिसूचित कर दिया है। इसलिए यहां धरना प्रदर्शन की मनाही है। आयशा यूनियन की जिला सचिव सर्वजीत कौर ने बताया कि प्रशासन के इन आदेशों ने वर्कर्स के जख्मों पर नमक छिड़क दिया। विधानसभा कूच के समय पहले से ही पुलिस की बदसलूकी से नाराज वर्कर्स का गुस्सा और भड़क गया। उन्होंने सरकार के साथ ही पुलिस व जिला प्रशाशन के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली। वर्कर्स इतने गुस्से में थी कि उन्होंने जिला प्रधान कविता, सचिव सर्वजीत कौर व कैशियर बलजिंद्र कौर के नेतृत्व में डीसी कार्यालय के गेट के बाहर लगभग तीन घंटे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Advertisement

Advertisement