मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ऑपरेटर को लिया हिरासत में

06:46 AM Nov 22, 2024 IST

झज्जर, 21 नवंबर (हप्र)
झज्जर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर नगर क्षेत्र में एक मकान में भ्रूण लिंग जांच करने के मामले का भंडाफोड़ किया। टीम ने पुलिस की मदद से मौके से दो संविदा महिला कर्मी और एक ऑपरेटर को हिरासत में लिया हैं जबकि एक आरोपी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर मौके से भाग गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है।
जिला सिविल सर्जन डा.ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जिला झज्जर स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि हरियाणा की महिलाओं को भ्रूण लिंग जांच के लिए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर लाया जा रहा है। टीम ने एक गर्भवती को डम्मी ग्राहक बनाकर भ्रूण लिंग जांच करने के लिए भेजा। लिंग जांच कराने के लिए करीब 30 हजार रुपये की बात तय हुई। डम्मी ग्राहक पहले झज्जर में एक दलाल के संपर्क में आई। वहां से दलाल उसे शिकारपुर लेकर पहुंचा।
शिकारपुर चुंगी पर दूसरी दलाल गीता (आंगनबाड़ी सहायिका) मिली। आंगनबाड़ी सहायिका गीता ने डम्मी ग्राहक से भ्रूण लिंग जांच के लिए रुपये लिए और महिला को लेकर टीचर्स कालोनी स्थित मोहल्ला कोट कलां में आशा कार्यकर्ता संगीता के घर पहुंची। यहां आशा कार्यकर्ता के साथ पोर्टेबल मशीन ऑपरेटर व एक अन्य युवक मौजूद थे। झज्जर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार अन्य कर्मियों संग दलाल का पीछा करते हुए डम्मी ग्राहक के साथ मोहल्ला कोटकला पहुंच गए।
डम्मी ग्राहक का इशारा मिलने पर टीम ने भ्रूण लिंग जांच करने वाली टीम को पकड़ने का प्रयास किया तो एक आरोपी पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर भागने में सफल रहा तो मशीन ऑपरेटर घर की छत से नीचे कूद गया। नीचे कूदने पर उसके एक पैर में फैक्चर आ गया, जिससे वह भाग नहीं सका। टीम ने आरोपी मशीन ऑपरेटर, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुबोध शर्मा निवासी आवास विकास बताया। सभी आरोपियों के खिलाफ शिकारपुर पुलिस को शिकायत दी गई हैं।

Advertisement

Advertisement