मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘चुनाव की घोषण होते ही भाजपा में मची भगदड़’

08:28 AM Aug 20, 2024 IST
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दादुपुर जटान में कांग्रेस में शामिल लोगों का स्वागत करते पूर्व मंत्री अकरम खान। -निस

छछरौली/जगाधरी, 19 अगस्त (निस)
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव दादुपुर जटान में पूर्व मंत्री अकरम खान की मौजूदी में कई लोगों ने भाजपा, बसपा छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया।
पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने यहां के सुनील कुमार, विक्रम कुमार, राजबीर, सुखबींद्र, कुलबीर, नीरज कुमार, मांगाराम, राजकुमार, रवि कुमार, धर्मपाल, रामकरण, कालीदास, सतपाल, ऋषिपाल, सुरेशपाल, दलवींद्र सिंह पूर्व सरपंच, देशराज, रोशनलाल, जमेर को पार्टी का पटका पहनाकर कांग्रेस में स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा छोड़ने वालों का सिलसिला तेज हो गया है। यह भगदड़ आने वाले दिनों में और जोर पकड़ेगी। अकरम खान ने कहा कि लोग पहली अक्तूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस ही अब जनता भी भाजपा सरकार से दस साल का हिसाब लेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव में डट जाने की अपील की। इस अवसर पर पार्टी के नेता डा. रामकुमार, धर्मपाल, जीतराम, जगीर सिंह, काका यजुविंद्र सिंह, जिला पार्षद नरवैल सिंह लोप्यो, जगीर सिंह, रामेश्वर, पवन कुमार, गुलाब सिंह, नैब सिंह, सवींद्र सिंह, विक्की, मांगा राम, पूर्व चेयरमैन बोधराज कंबोज आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement