For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कांग्रेस सरकार बनते ही 2 लाख पक्क ी भर्ती होंगी : दीपेंद्र हुड्डा

10:02 AM Sep 19, 2024 IST
कांग्रेस सरकार बनते ही 2 लाख पक्क ी भर्ती होंगी   दीपेंद्र हुड्डा
बवानी ेड़ा के गांव धनाना में आयोजित जनसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

भिवानी/चरखी दादरी 18 सितंबर (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश में लोगों ने बदलाव का फैसला लिया है ताकि हरियाणा विकास के रास्ते पर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार खुद कह रही है कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। 10 साल में भाजपा सारी पक्की भर्ती खा गई और कच्ची भर्ती की ठेकेदार बन गई। भाजपा सरकार ने नौजवान के भविष्य को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया। कौशल निगम, अग्निपथ योजना के जरिये पक्की नौकरी को कच्ची नौकरी में बदल दिया। केंद्र सरकार ने 30 लाख पक्की नौकरी खत्म कर दी, तो प्रदेश सरकार ने 2 लाख पक्की नौकरी खत्म कर दी। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती होगी। नौजवानों को कच्ची भर्ती और सीईटी में उलझा दिया जबकि हरियाणा के आम लोगों को पोर्टलों, पीपीपी, आईडी में उलझा दिया। बुजुर्गों को मृत घोषित करके उनकी पेंशन, राशन कार्ड काट दिये। दीपेंद्र हुड्डा ने अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग को पूरा कराने के लिए प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजने की बात दोहराई और कहा कि अग्निपथ योजना जायेगी, फौज में पहले की तरह पक्की भर्ती आयेगी। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बुधवार को बवानी खेड़ा हलके के गांव धनाना में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। दीपेंद्र ने दादरी हलके के गांव रानीला में भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा आयोजित की।
दीपेंद्र हुड्डा ने आज जारी संकल्प पत्र के ‘सात वादे, पक्के इरादे’ का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर कर्नाटक, हिमाचल की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर महिलाओं को शक्ति देने के लिए महालक्ष्मी योजना के माध्यम से 2000 रुपए और 500 रुपएमें रसोई गैस सिलेंडर देंगे। सामाजिक सुरक्षा को बल देने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों, विधवाओं को 6000 रुपए पेंशन देंगे। कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल होगी। भर्ती विधान के तहत युवाओं को 2 लाख पक्की भर्ती होगी। नशा मुक्त हरियाणा बनाएंगे। हर परिवार को खुशहाली देने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और 25 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे। गरीब परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट व इंदिरा आवास योजना के माध्यम से 3.5 लाख रुपए की लागत से 2 कमरे का मकान देंगे। जातिगत जनगणना कराएंगे और पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर आय सीमा को बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। कांग्रेस ने आज 7 बड़ी गारंटी जारी की हैं। विस्तृत घोषणा पत्र जल्द ही चंडीगढ़ में जारी होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में प्रदेश को विकास की पटरी से उतार दिया। जो हरियाणा विकास, खुशहाली, अमन-चैन शांति का प्रतीक था वो हरियाणा आज देश के 28 राज्यों में बेरोजगारी, अपराध दर, नशे, भ्रष्टाचार में नंबर 1 बन गया। बीजेपी सरकार ने 10 वर्षों में समाज के हर वर्ग पर अत्याचार किया, उनपर लाठियां बरसाईं। लोकसभा चुनाव के पहले अहंकार इतना बढ़ गया कि बाबा साहेब के संविधान को खत्म करने के लिए 400 पार के नारे लगाने लगे, लेकिन जनता ने बीजेपी के सारे मंसूबे ध्वस्त कर दिये और अल्पमत की सरकार बना दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement