आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही नशे पर लगायी जाएगी पूर्ण रोक
छछरौली, 26 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए भरपूर प्रयास करेगी। फैमिली आईडी, बुढ़ापा पेंशन, फसल पंजीकरण व पोर्टल जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगी। बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य की सेवाएं सभी नागरिकों को निशुल्क प्रदान की जाएगी। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के जगाधरी से प्रत्याशी आदर्श पाल ने गांव पंजेटों में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। गांव पंजेटों में आम आदमी पार्टी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों की तरफ से विधानसभा प्रत्याशी आदर्श पाल को सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनकर उनका स्वागत किया गया। आदर्श पाल ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लेकर आई। लेकिन जन समर्थन के आगे सरकार को झुकना पड़ा। तीनों काले कानून वापस लेने पड़े। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार बनते ही युवाओं को रोजगार के नए अवसर दिए जाएंगे। आदर्श पाल ने कहा कि आज का युवा नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। युवाओं का भविष्य अधिकार मय हो चुका है। नशे के कारण ही लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम नागरिकों की समस्याओं को दूर कर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगी। आदर्श पाल ने गांव पंजेटों, मांड खेड़ी, तेलीपुरा आदि गांवों में कई सभाएं कर आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील की।