For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आर्य काॅलेज की योगासन टीम बनी स्टेट चैंपियन

10:36 AM Oct 16, 2024 IST
आर्य काॅलेज की योगासन टीम बनी स्टेट चैंपियन
चरखी दादरी में मंगलवार को विजेता योगासन टीम को सम्मानित करते संस्थान पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 15 अक्तूबर (हप्र)
नगर के चंपापुरी क्षेत्र स्थित आर्य हिन्दी संस्कृत महाविद्यालय गुरुकुल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपने खेल कौशल द्वारा जिले व संस्था के नाम को पूरे हरियाणा में रोशन किया। राज्य स्तर पर दो वर्गों में लड़कों की योगासन टीम ने प्रथम स्थान पाया तो नेशनल स्तर पर सात खिलाड़ियों का चयन हुआ। विजेताओं के लौटने पर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। आचार्य प्रवीण योगी ने बताया हाल ही में यमुनागर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल योग प्रतियोगिता के दौरान गुरूकुल के खिलाड़ियों ने अंडर 14 व अंडर 17 में शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों ही वर्गों में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही नेशनल स्तर हेतु सात खिलाड़ियों का चयन हुआ इनमें अंडर-19 यश आर्य, अंडर-17 दिपाशु आर्य, देवराज आर्य,राहुल आर्य व रौनक़ आर्य, अंडर 14 मंदीप आर्य व साहिल आर्य शामिल हैं। इस अवसर पर प्रधान व पूर्व विधायक रणबीर मंदोला, देवदत्त आर्य, सत्यवीर शास्त्री, सुरेंद्र शास्त्री, सुकर्मपाल आर्य, डॉ. अजीत भानुवंशी, यज्ञवीर आर्य, सत्यपाल, ललित व महीपाल उपस्थित रहे।

Advertisement

नव्या यादव, तनिष्का, धारणा व रिया सम्मानित

योगासन प्रतियोगिता के विजेता रेवाड़ी के खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि एवं अन्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र) :

हरियाणा योगासन एसोसिएशन द्वारा 5वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कैथल में आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें रेवाड़ी की टीम में कुल 15 प्रतिभागियों ने जिला सचिव नितिन कुमार के सानिध्य में कोच प्रियंका, टीम मैनेजर अनीश कुमार व अंतिमा सैनी ने भाग लिया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष व नव सृष्टि योग एवं शोध संस्थान के संस्थापक डाॅ. युद्धवीर ने बताया कि रेवाड़ी टीम से रिदमिक पेयर सब जूनियर में नव्या यादव व तनिष्का ने गोल्ड मेडल, रिदमिक पेयर जूनियर में धारणा रावत व रिया शर्मा ने सिल्वर मेडल तथा सब जूनियर आर्टिस्टिक पेयर में नव्या व नियति शर्मा ने ब्रोंज मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। योगासन भारत के महासचिव व हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डाॅ. जयदीप आर्य ने बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement