अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं, बुजुर्गों को सौंपे पंजीकरण कार्ड
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को किदवई नगर इलाके में महिलाओं और बुजुर्गों को क्रमश: ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए पंजीकरण कराने में मदद की। पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा था कि पात्र लाभार्थियों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, ‘हमारे स्वयंसेवक आपके घर आएंगे और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे।’
दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने बजट में सभी वयस्क महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये प्रदान करने की योजना की घोषणा की थी। हालांकि, केजरीवाल ने हाल ही में घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी फरवरी में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो यह राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये कर दी जाएगी।
आप नेता ने 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने की योजना की भी घोषणा की थी। केजरीवाल ने महिलाओं और बुजुर्गों को पंजीकरण के लिए आवश्यक ‘पासवर्ड’ (ओटीपी) बनाने में मदद की और फिर उन्हें ‘केजरीवाल कवच’ पंजीकरण कार्ड सौंपे। इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी केजरीवाल के साथ थीं।