For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat-Sam Controversy : 19 वर्षीय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से पिच के बीच भिड़े विराट कोहली, एक दूसरे को घूरकर देखा...और फिर

12:47 PM Dec 26, 2024 IST
virat sam controversy   19 वर्षीय आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से पिच के बीच भिड़े विराट कोहली  एक दूसरे को घूरकर देखा   और फिर
Advertisement

मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन मैदान पर झड़प हो गई। हालांकि 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान यह सब होता रहता है ।

आस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए। दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी। इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया । मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की।

Advertisement

हम दोनों पर हावी हो गए थे जज्बात

कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे। मुझे समझ में ही नहीं आया। मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।'' कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया।

वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है। वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की। मुझे इसमें कोई शक नहीं है ।''

Advertisement
Tags :
Advertisement