For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कलाकारों ने लिखे 47 नये विकास गीत और 2 ड्रामा स्क्रिप्ट

08:23 AM Jun 09, 2024 IST
कलाकारों ने लिखे 47 नये विकास गीत और 2 ड्रामा स्क्रिप्ट
गुरुग्राम में शनिवार को सूचना, लोक संपर्क एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक रणवीर सिंह सांगवान कार्यशाला को संबोधित करते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 जून (हप्र)
सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से सेक्टर-27 स्थित कम्युनिटी सेंटर में गुरुग्राम व फरीदाबाद मंडल की तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई। इसमें संगीत व कला विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के बाद कलाकारों ने हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों, विकासोन्मुखी कार्यक्रमों व सामाजिक जागरूकता को लेकर 47 नये विकास गीत व 2 ड्रामा स्क्रिप्ट लिखी।
कार्यशाला के अंतिम दिन विभाग के संयुक्त निदेशक रणबीर सिंह सांगवान ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अंत्योदय उत्थान के लक्ष्य के साथ विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। चूंकि सरकार की योजनाओं को धरातल पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के प्रचार के समय दर्शकों की काफी शंकाए होती हैं, जिसके निवारण के लिए आपके पास योजना किस विभाग से जुड़ी है। किस अधिकारी से कहां संपर्क किया जाए, इस से संबंधित आपके पास जानकारी होनी जरूरी है। संयुक्त निदेशक ने इस दौरान कलाकारों की विभिन्न शंकाओं का निवारण भी किया। कार्यशाला में गुरुग्राम के डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार ने तीन दिन की रूपरेखा प्रकाश डाला। कार्यशाला में विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक सतीश जोशी व रंगकर्मी मोंटी शर्मा ने भी गीत संगीत में बदलाव, आईटी का इस्तेमाल व प्रचार दल के प्रस्तुतीकरण पर व्याख्यान दिए।

हैप्पी कार्ड योजना पर ऑन द स्पॉट बनाया गीत

कलाकारों ने सरकार की बीपीएल परिवारों के लिए हरियाणा राज्य की परिवहन सेवा में शुरू की निशुल्क यात्रा पर ऑन द स्पॉट गीत लिखा। विभाग के साथ सूचीबद्ध ड्रामा पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 7 जून को करनाल से हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) की शुरुआत की है। इसके तहत जिन परिवारों की आय एक लाख रुपये वार्षिक है, उन्हें हरियाणा परिवहन की बसों में एक हजार किलोमीटर सालाना फ्री यात्रा की सुविधा दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×