मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यूनिफेस्ट में जमकर थिरके कलाकार, दिखाई प्रतिभा

08:48 AM Oct 27, 2024 IST
चरखी दादरी में आयोजित युवा महोत्सव के दौरान जनता कॉलेज में कार्यक्रम पेश करते विद्यार्थी। -हप्र

चरखी दादरी, 26 अक्तूबर (हप्र)
दादरी के जनता कॉलेज में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव उत्कर्ष यूनिफेस्ट के दूसरे दिन रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मुख्य मंच पर मिमिक्री और नाटक के माध्यम से 1947 के दंगों में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की कहानी प्रस्तुत की, जिसे दर्शकों ने बेहद सराहा। युवा महोत्सव में कुलसचिव डॉ. ऋतु सिंह ने मुख्य अतिथि और डीएसपी धीरज कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. यशवीर सिंह ने सभी का स्वागत किया।
इस दिन स्टेज एक पर वन एक्ट प्ले और मिमिक्री, स्टेज दो पर वेस्टर्न संगीत की प्रस्तुतियां हुईं। इसके अलावा, हिंदी और पंजाबी कविता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कोलाज, कार्टूनिंग और पेंटिंग स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं। इस अवसर पर डॉ. सुरेश मलिक, पूर्व प्राचार्य डॉ. सुधीर शर्मा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement