मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे कृत्रिम अंग : माधवी हंस

10:06 AM Sep 05, 2024 IST
फरीदाबाद में बुधवार को पत्रकारों से बात करती माधवी हंस, ट्रस्टी पंकज हंस, ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग। -हप्र

फरीदाबाद, 4 सितंबर (हप्र)
स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 7 सितंबर को पंजाबी भवन सेक्टर-16 में दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर लगाया जाएगा। इसमें कृत्रिम अंग एवं व्हील चेयर, ट्राई-साइकिल, बेट्ररी ट्राई-साइकिल, कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। यह बात स्पेशल अचीवर्स चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष माधवी हंस ने पत्रकारों से बातचीत में कही। माधवी ने बताया कि शिविर में लगभग 150 दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे। ट्रस्टी पंकज हंस ने बताया कि कार्यक्रम को दो सत्रों में होगा। पहले में भाजपा के वरिष्ठ नेता आएंगे और दूसरे सत्र में अमृता अस्पताल के प्रशासनिक निदेशक स्वामी निज अमृतानन्द पुरी जी, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख कृष्ण सिंहल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहकार्यवाह, हरियाणा राकेश त्यागी के हाथों से कृत्रिम अंग वितरण होगा। ट्रस्टी टेकचंद नंदराजोग(टोनी पहलवान) ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Advertisement

Advertisement