मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्ट एंड क्राफ्ट मेला हाथ से बने उत्पाद बन रहे लोगों की पहली पसंद

10:31 AM Oct 27, 2024 IST
बहादुरगढ़ में शनिवार को आयोजित प्रदर्शनी में खरीदारी करते बच्चे व अन्य व्यक्ति। -निस

बहादुरगढ़, 26 अक्तूबर (निस)
सेक्टर-6 स्थित सामुदायिक केद्र में नाबार्ड, प्राचीन कारीगर एसोसिएशन, रुडफ के सहयोग से चल रही 10 दिवसीय राष्ट्रीय कला और शिल्प उत्सव सह प्रदर्शनी में बच्चों से लेकर बड़े तक पहुंचकर मनपसंद उत्पादों की खरीदारी कर रहे हैं। महिलाएं काफी संख्या में पहुंचकर दीपावली पर्व पर घरों की साज-सज्जा का सामान व सर्दी के मौसम के हिसाब से कपड़े भी खरीद रही हैं। उधर. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह रहे हैं। इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी में कलाकारों द्वारा हाथ से बनाए गए उत्पाद लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। लोग बढ़-चढक़र खरीदारी कर रहे हैं। मेले में बहादुरगढ़ के कलाकारों की पेंटिंग और चंडीगढ़ की धूप, अगरबत्ती की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
दिनभर मेले में स्टॉलों पर बच्चों, युवाओं, महिलाओं के साथ युवतियों की भीड़ लगी रहती है। प्रत्येक दिन सांस्कृतिक उत्सव में कार्यक्रम की शोभा नृत्यकार, संगीत और परम्परागत शैली से जुड़े लोग बढ़ा रहे हैं।
मेले में उत्तर प्रदेश के कारपेट, जम्मू कश्मीर का कपड़ा, सांगानेर का ब्लॉक प्रिंट, मुरादाबाद का पीतल वर्क, दिल्ली की ऑयल पेंटिंग, राजस्थानी जूती, टेराकोटा, ब्लू पॉटरी, ज्वेलरी, फुलकारी पंजाब की, उड़ीसा की पट चित्रकारी, बंगाल का कपड़ा व चटाई, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान का लकड़ी से बना सामान शिल्प कला प्रेमियों को लुभा रहा है।

Advertisement

Advertisement