सड़क हादसे में कार सवार सेना के जवान की मौत
झज्जर, 22 जनवरी (हप्र )
बादली-ढांसा बॉर्डर के बीच हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान की मौत हो गई। सैनिक विनोद छुट्टी पर घर आया हुआ था। गुरूवार को वह डयूटी पर जाने वाला था कि हादसे में जान चली गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय विनोद पुत्र धर्मबीर निवासी बादली जिला झज्जर के तौर पर हुई है। पता चला है कि हादसे से पहले विनोद अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए घर से निकला था। जांच अधिकारी ने बताया कि ढांसा-बॉर्डर के पास एक टाटा 407 गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी। विनोद की गाड़ी उससे जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि विनोद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के चाचा सतबीर की शिकायत पर आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया।