मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भवन निर्माण की नयी तकनीक से रूबरू हुए वास्तुकार

08:34 AM Jun 15, 2024 IST
चंडीगढ़ में शुक्रवार को आर्किटेक्चर ग्लोबल री-कनेक्ट शिखर सम्मेलन में शामिल हुए प्रमुख वास्तुकार। -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

चंडीगढ़, 14 जून (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के अलावा आसपास के इलाकों के वास्तुकारों के लिए शुक्रवार को दूसरे चंडीगढ़ आर्किटेक्चर ग्लोबल री-कनेक्ट शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। तीनों ही राज्यों के कई आर्किटेक्चर ने सम्मेलन में भाग लिया और वे नई निर्माण की नई तकनीकी से रूबरू हुए। इस दौरान घरों की मजबूती के साथ-साथ भूकंप रोधक तकनीक के उपयोग पर खुलकर चर्चा हुई। सम्मेलन में आर्किटेक्चर सेगमेंट के हर पहलू को कवर करने वाली तीन इंटरेक्टिव पैनल चर्चाएं हुईं। इसमें करीब एक दर्जन आर्किटेक्टर्स ने अपने विचार साझा किए और आज के दौर की नई-नई तकनीक की जानकारी भी एक दूसरे से साझा की।
शिखर सम्मेलन में सरब मारवाह, आदेश जोशी, परविंदर कौर, ध्रुव सर्वेश्वर लाल, राहुल बम्बा, कंवलजीत कौर बरारा, कमलजीत सिंह, रेणुका खन्ना, राजिंदर सिंह संधू, बचित्तर सिंह, परमिंदर सिंह चावला, पल्लव मुखर्जी, सवनीत कौर, गौरव जैन, प्रीतपाल अहलूवालिया, कनव खोसला, शिल्पा दास, जितेश मलिक, मधु गर्ग, मनमोहन खन्ना, राकेश मोहन आर्य, भारत वर्मा सहित कई आर्किटेक्चर शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजक अरमान खान ने कहा बताया कि अभी तक वे ऐसे 26 सम्मेलन कर चुके हैं। ट्राईसिटी में यह दूसरा आयोजन था। कार्यक्रम में आशीष शर्मा, शबनम सैय्यद, अमीना खातून, अंकित गुप्ता, पार्थ कामरा, दीपक कुमार, दुर्गेश शर्मा, फरहा, चिमी और कोमल कुमारी और राजू बोहरा ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement