श्रद्धा से मनाया महर्षि वाल्मीकि का प्रकट दिवस
जगाधरी, 17 अक्तूबर (हप्र)
बृहस्पतिवार को जगाधरी आदि इलाकों में भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया। भगवान वाल्मीकि के मंदिरों को भव्य रूप देकर सजाया गया था। जगाधरी के रेलवे बाजार मंदिर, वाल्मीकि मंदिर दड़वा, बूडिया, खारवन, अमादलपुर, फतहेपुर आदि में झंडा रस्म अदा की गई। भगवान वाल्मीकि की महिमा का भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया। जगाधरी में इस अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा का छत्तीस बिरादरी के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में झांकियां निकाली गयीं। वहीं, जगाधरी के रेलवे बाजार स्थित भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आयोजित समारोह में पूर्व कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर के पुत्र व भाजयुमो के जिला प्रधान निश्चल चौधरी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि सारे संसार के गुरू है। सर्वसामाज को भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विश्वकर्मा धीमान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलकराज धीमान ने भी विचार व्यक्त किए। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा नेता सीताराम मित्तल, प्रधान मंदिर कमेटी गौरव टांक, पूर्व पार्षद जगदीश चंद्र, एडवोकेट मनोज कुमार, राजेश चनालिया, आकाश मंचल आदि भी मौजूद रहे।