मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात नहीं होगा सहन : जितेन्द्र तेवतिया

07:42 AM Nov 05, 2024 IST
पलवल में सोमवार को आयोजित विरोध प्रदर्शन में मौजूद बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते राज्य उप-प्रधान जितेंद्र तेवतिया।-हप्र

पलवल, 4 नवंबर(हप्र)
सैलरी न मिलने से नाराज बिजली कर्मचारियों ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के आह्वान पर यूनिट पलवल द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता पलवल यूनिट के प्रधान राजकुमार डागर ने की जबकि संचालन सचिव सरजीत सौरोत द्वारा किया गया।
बिजली कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य उप-प्रधान जितेंद्र तेवतिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा दीपावली के पर्व पर प्रदेश के तमाम प्रकार के कार्यरत सभी कच्चे और पक्के कर्मचारियों को 30 तारीख से पहले सैलरी देने के आदेश दिए गए थे परंतु बिजली के कार्यकारी अभियंता पलवल द्वारा आदेशों के धज्जियां उड़ाते हुए कर्मचारियों को दीपावली के दो दिन बाद सैलरी उनके खाते में आई है। जबकि ये कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक और उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया है इसके साथ साथ कच्चे कर्मचारियों के बार-बार कागजात वेरिफिकेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जबकि हरियाणा सरकार द्वारा जारी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भी तीन साल से ज्यादा कार्यरत कर्मचारियों को एजुकेशन क्वालिफिकेशन की छूट दी हुई है, इसके बावजूद पॉलिसी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसके अलावा डिवीजन पलवल और सभी उप-मण्डल स्तर पर लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था परंतु उसपर भी आज तक किसी भी अधिकारी ने कोई बातचीत नही की गई है और न ही समस्याओं का समाधान किया गया है।
वहीं, इस मौके पर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशसन्स वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि सर्कल के अधीन कर्मचारियों की लंबित मांगों व समस्याओं का समाधान न होने तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों से इलाज के नाम पर भद्दा मजाक किया जा रहा। नवंबर,2023 से कच्चे कर्मचारियों के 1500 रुपये काटे गए थे। उसके बाद 125 रुपये हर महीने कट रहे हैं लेकिन न कच्चे कर्मचारियों को इलाज की सुविधा निगम मुहैया करा रहा है और न ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम मुहैया करवा रहा है।
उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों की वजह से कच्चे कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ तक नहीं मिल रहा है। प्रदर्शन में योगेश पाठक, दीपक शर्मा, पवन शर्मा, दुली चंद, धर्मेंद्र तेवतिया, मनफूल डागर, मेवाराम, ओमप्रकाश, किशनमोहन, देशराज जाखड़,बिजेंद्र सिंह, अमित शर्मा आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement