मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

देश भगत यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम

07:41 AM Oct 08, 2024 IST

समराला (निस) : देश भगत यूनिवर्सिटी, मंडी गोबिंदगढ़ के कृषि एवं जीव विज्ञान संकाय के अग्रीम क्लब और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी एवं कंप्यूटिंग संकाय के टेक्नो क्लब के सहयोग से कुलपति डॉ. ज़ोरा सिंह एवं प्रो-कुलपति डॉ. तजिंदर कौर के मार्गदर्शन में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स, एमएससी हॉर्टिकल्चर, एमएससी जूलॉजी, बीटेक, बीटेक के विद्यार्थियों के लिए एंटी रैगिंग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. अर्शदीप सिंह, रविंदर सिंह और शिवांगी सूद, कृषि एवं जीव विज्ञान संकाय और इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी संकाय के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग पर जागरूक करना था। डॉ. अर्शदीप सिंह ने कहा कि कुछ उच्च प्रतिष्ठित कॉलेजों और संस्थानों में रैगिंग का भयानक इतिहास रहा है। एंटी-रैगिंग जागरूकता पर विशेषज्ञ वार्ता में छात्रों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्र राजू कुमार, प्रकाश कुमार, शिवम कुमार, राहुल राज आदि और संकाय सदस्य प्रोफेसर एचके सिद्ध, डॉ. सचिन भारद्वाज, डॉ. अविनाश कुमार भाटिया, रविंदर सिंह, कुमारी शिवांगी सूद, कुमारी चनप्रीत कौर, सुनिधि, संजोत मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement