मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आर्यन मर्डर केस में एक और आरोपी चढ़ा सीआईए के हत्थे

07:41 AM Oct 30, 2024 IST

नरवाना, 29 अक्तूबर (निस)
आर्यन हत्याकांड में सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम ने पुलिस अधीक्षक जींद सुमित कुमार के नेतृत्व में व डीएसपी नरवाना अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए आर्यन वासी ढाकल की हत्या में फरार चल रहे एक और आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहित काला उर्फ अभिषेक उर्फ बिल्ला वासी बेलरखां के रूप में हुई है।
काबिलेगौर है कि गत 21 सितंबर को नरवाना में ढाकल, बेलरखां व उझाना गांव के लड़कों में पुरानी कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक पक्ष के आरोपियों अमन, अजय उर्फ भूरिया, राहुल वासियान उझाना व अभिषेक उर्फ मोहित उर्फ बिल्ला वासी बेलरखां वगैरह ने तेजधार हथियारों से कथित तौर पर दूसरे पक्ष के आर्यन, जसमेर व मनदीप पर जानलेवा हमला कर दिया था जिससे आर्यन को काफी गंभीर चोटें लगी थी। बाद में अस्पताल में आर्यन की मौत हो गई थी। 25 अक्तूबर को हत्या में शामिल नाबालिग सहित 3 आरोपीयों को काबू कर लिया गया था। आरोपियों ने रिमांड के दौरान कबूल किया था कि हत्या से पहले अमरीक वासी उझाना ने आर्यन की रेकी की थी। सीआईए टीम ने गत 27 अक्तूबर को रेड करके आरोपी अमरीक को काबू कर लिया था। वारदात में शामिल आरोपी मोहित काला भी हत्या के बाद फरार हो गया था।

Advertisement

Advertisement