मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वार्षिकोत्सव विशेष बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

08:05 AM Dec 09, 2024 IST
रेवाड़ी की गणेशी लाल धर्मशाला में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते बच्चे। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि विकलांग एवं मूक बधिर बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं। इन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा इन्हें पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। विधायक लक्ष्मण यादव रविवार को शहर के मौहल्ला जसवंत नगर स्थित मानसिक विकलांग व मूक बधिर बच्चों के स्कूल समर्पित तथा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए कार्य कर रही संस्था नव प्रेरणा के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान दिव्यांग एवं मूक बधिर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली, मंडल अध्यक्ष दीपक मंगला, बाबूलाल छावड़ी, संजय चौहान, संजय वशिष्ठ, डा. आत्मप्रकाश, जयप्रकाश, रामपाल यादव, पंडित किशनचंद, राजेश सैनी, जीवन जोशी, डा. अंजु यादव, बिंदु गुप्ता, महेंद्र सिंह भांडोर, पूर्व नप ईओ मनोज यादव, हरिश मलिक, पूर्व सरपंच रणवीर सिंह, प्रवीण कुमार, गौरव शर्मा, नितिन कुमार, नरेंद्र बतरा, महेंद्र चक्रवर्ती, गोपाल दुआ समेत कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement