मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अग्रोहा में वार्षिक मेला कल, धाम को दुल्हन की तरह सजाया

08:32 AM Nov 09, 2024 IST
वार्षिक मेले के लिए तैयार अग्रोहा धाम। -हप्र

हिसार, 8 नवंबर (हप्र)
अग्रोहा धाम में 10 नवंबर को होने वाले महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धाम को लाइटिंग और फूलों से इस तरह सजाया गया है कि यह दुल्हन की तरह नज़र आ रहा है। इस आयोजन में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत बड़े धूमधाम से किया जाएगा।
वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने वार्षिक मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्रोहा धाम में आने वाले भक्तों के लिए खाने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, गाड़ी पार्किंग और मुफ्त मेडिकल सुविधा की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अग्रोहा धाम जाने के लिए कई शहरों से फ्री बस सेवा शुरू की गई है, जिनमें हिसार, आदमपुर, उकलाना, बरवाला, हांसी, सिवानी, फतेहाबाद, भट्टू, टोहाना, नरवाना, जींद, भिवानी, कैथल, सिरसा, दादरी, रोहतक, कुरुक्षेत्र, पानीपत जैसे हरियाणा के शहरों के साथ पंजाब के कुछ स्थान भी शामिल हैं। गर्ग ने यह भी बताया कि इस बार विशेष रूप से युवा पीढ़ी को महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी से परिचित कराने के लिए बस सेवा के माध्यम से उन्हें धाम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी मेला धार्मिक महत्व के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी समृद्ध होगा, जिसमें देवी-देवताओं और देशभक्तों की झांकियां बनाई जा रही हैं। इसके अलावा, 400 मीटर लंबी मां दुर्गा जी की प्रतिमा, बाबा अमरनाथ जी की गुफा का विस्तार और सुंदरीकरण भी करवाया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement