मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारम्भ

06:34 AM Nov 13, 2024 IST
यमुनानगर के नेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विजयी विद्यार्थियों के साथ विद्यालय प्रबंधक डॉ. आरएस पुंडीर। -हप्र

यमुनानगर,12 नवंबर (हप्र)
नेशनल पब्लिक स्कूल यमुनानगर में तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. आरएस पुंडीर ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि एथलेटिक मीट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में खेल भावनाओं का विकास करना ताकि विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक मानसिक विकास हो सके। सबसे पहले गणेश वंदना की गई और उसके बाद कक्षा प्रथम और द्वितीय के विद्यार्थियों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें फ्रॉग रेस, बैक रेस, पिरामिड रेस, प्लेट रेस, योगा, कराटे आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। फ्रॉग रेस में कक्षा प्रथम में धैर्य प्रथम, तनिष द्वितीय, समर तृतीय कक्षा द्वितीय में त्रिजल सैनी प्रथम, प्रभात कुशवाह द्वितीय तथा आर्यन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। बुक बैलेंसिंग रेस में कक्षा प्रथम में अमान खान ने प्रथम स्थान, शिफा ने द्वितीय तथा कार्तिके ने तृतीय स्थान अर्जित किया। कक्षा द्वितीय में आदित्य प्रथम, योगीनाथ द्वितीय तथा उमंग ने तृतीय स्थान अर्जित किया। बैक रेस में कक्षा प्रथम में अब्दुल समद प्रथम, वरुण ने द्वितीय तथा आदित्य ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इसके बाद मेरा हरियाणा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे स्कूल के प्रांगण में उत्साह का संचार हुआ। अंत में पंजाब का लोक नृत्य गिद्दा प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जन समूह को आनंदित कर दिया। इस अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा अंत में प्रधानाचार्य मनीषा गौतम ने बच्चों को खेलों का महत्व बताते हुए उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement

Advertisement