PM Matritva Vandana Yojana : लाखों की राशि पर सालों से कुंडली मारकर बैठा विभाग
जींद, 11 जनवरी/ जसमेर मलिक ( हप्र) : जींद का महिला एवं बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग (PM Matritva Vandana Yojana) की जींद सिटी में तैनात एएनएम की 3 लाख से ज्यादा की प्रोत्साहन राशि पर कई वर्षों से कुंडली मारे बैठा है। एएनएम के इस पैसे के भुगतान के लिए सिविल सर्जन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को पत्र लिखे जाने के बावजूद प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया है। इससे एएनएम में भारी रोष है।
PM Matritva Vandana Yojana: गर्भवती महिला को मिलते हैं 5 हज़ार रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में पीएम मातृत्व वंदना योजना शुरू की थी। योजना के तहत महिला को गर्भवती होने से लेकर बच्चे को जन्म देने के बाद तीन किस्तों में कुल 5000 की राशि का भुगतान होता है। इस योजना के आवेदन भरने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की है। इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में एएनएम को प्रति आवेदन 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया हुआ है।
एएनएम की 3 लाख से ज्यादा की राशि 5 साल से नहीं मिली
जींद शहर में तैनात स्वास्थ्य विभाग की 18 एएनएम ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के आवेदन महिला एवं बाल विकास विभाग के पास जमा करवाए। साल 2018-19 से एएनएम ने यह आवेदन जमा करवाने शुरू किए थे। आज तक एएनएम को उनकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। यह प्रोत्साहन राशि लगभग साढ़े 3 लाख रुपए से ज्यादा बनती है। जींद शहर में तैनात एक एएनएम की प्रोत्साहन राशि 20,000 या इससे ज्यादा बनती है।
PM Matritva Vandana Yojana : सिविल सर्जन के पत्र के बावजूद नहीं हुआ भुगतान
स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के आवेदन जमा करवाने की एवज में उनकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नहीं किए जाने का मामला सिविल सर्जन के नोटिस में लाया गया था। सिविल सर्जन ने 13 अक्तूबर 2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को पत्र लिखकर एएनएम की प्रोत्साहन राशि का तुरंत भुगतान करवाने के लिए कहा था।
सिविल सर्जन के इस पत्र को 2 साल बीत जाने के बाद भी एएनएम की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हुआ है। उनके पत्र के जवाब में 12 अप्रैल 2024 को महिला बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी ने सिविल सर्जन को भेजे पत्र में पत्र का जवाब कहा कि उनके विभाग की जींद शहरी सीडीपीओ कार्यालय से भुगतान होगा। सीडीपीओ को भी कार्यक्रम अधिकारी ने यह पत्र भेजा, लेकिन अभी तक इसके बाद भी भुगतान नहीं हुआ है।
एएनएम की राशि का तुरंत करें भुगतान विभाग : वर्मा
हरियाणा स्वास्थ्य सुपरवाइजर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राममेहर वर्मा ने योजना की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कई साल से नहीं किए जाने पर नाराजगी जताते हुए मांग की कि इस राशि का भुगतान तुरंत किया जाए। इस सिलसिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी से बात की जाएगी।
PM Matritva Vandana Yojana : पीओ को फिर लिखा जाएगा रिमाइंडर : डॉ. कटारिया
इस मामले में डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को रिमाइंडर भेज कर पीएम मातृत्व वंदना योजना की स्वास्थ्य विभाग की एएनएम की प्रोत्साहन राशि का तुरंत भुगतान करवाने के लिए अनुरोध किया जाएगा।
Haryana : कायाकल्प टीम ने जांचा जींद का सिविल अस्पताल