मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनमोल बिश्नोई को कनाडा को सौंपे जाने की संभावना

06:09 AM Nov 20, 2024 IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (ट्रिन्यू)
उच्च स्तरीय सूत्रों ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भगोड़े भाई अनमोल बिश्नोई को औपचारिक रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या के मामले में वांछित भगोड़े को पहले कनाडाई अधिकारियों को सौंपे जाने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कनाडा के अधिकारियों के बाद बिश्नोई की हिरासत भारत को मिल सकती है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल अनमोल से अमेरिकी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। दिसंबर 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि अनमोल को पिछले हफ्ते अमेरिका के आव्रजन विभाग ने कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी तब हुई जब अमेरिकी आव्रजन विभाग ने पाया कि अनमोल का एक यात्रा दस्तावेज जाली था। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उन्हें अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अनमोल पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है, जो दो अपराधों में आरोपी है।

Advertisement

Advertisement