मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गोगामेड़ी मेले में पशु प्रतियोगिता आयोजित, विजेता सम्मानित

10:20 AM Sep 14, 2024 IST
गोगामेड़ी मेले में पशु प्रतियोगिता में अपने पशुओं के साथ पशुपालक। -निस

ऐलनाबाद, 13 सितंबर (निस)
हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गोगामेड़ी मेले में पशुपालन विभाग एवं दुग्ध डेरी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पशुओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। उत्तर भारत के सबसे बड़े पशु मेले में हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित देश के कई राज्यों के पशुपालकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में ऊंट नृत्य प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा। साहिवाल गाय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्रम छानी बड़ी, द्वितीय स्थान हेमंत नोहर जबकि तृतीय स्थान देवेंद्र कनवानी रावतसर ने प्राप्त किया।
भैंस की मुर्रा नस्ल में प्रथम स्थान रामधन भिरानी, द्वितीय स्थान राजेंद्र महेरिया खारिया जबकि तृतीय स्थान सुरेंद्र खिचड़ रामगढ़ ने प्राप्त किया। ऊंट सवारी प्रतियोगिता में राजेश जाट रामगढ़ ने प्रथम, मेमून मंदरपुरा द्वितीय जबकि हंसराज मोडी सिरसा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग के डॉ. हरीश गुप्ता ने बताया कि घोड़ी नस्ल में संजीव कुमार पीरकामड़िया पहले, मोहनसिंह पन्नीवाली दूसरे जबकि सुभाष रामपुर तीसरे स्थान पर रहे। ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रवीण जसूसर, दूसरे स्थान पर विजेंद्र सीकर जबकि सुलाना झुंझुनू के सुभाष तृतीय स्थान पर रहे।

Advertisement

Advertisement