मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नाराज ग्रामीणों ने कुरुक्षेत्र में 2 घंटे जाम किया रेलवे ट्रैक

09:01 AM Jun 24, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में रविवार को अपनी मांग के समर्थन में ट्रैक पर बैठे ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 23 जून (हप्र)
डोडाखेड़ी रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य की धीमी गति से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। ट्रैक पर बैठकर ग्रामीणों ने रेलवे व ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे रेलवे व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अंडरपास का निर्माण जल्द होगा और वैकल्पिक रास्ते खुले रहेंगे, ताकि ग्रामीणों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो। इसके बाद ग्रामीण रेलवे ट्रैक से उठ गए। ग्रामीणों के धरने के चलते 2 घंटे तक दिल्ली-अमृतसर ट्रैक बंद रहा। अंडरपास का काम धीमी गति होने के कारण डोडाखेड़ी, हरियापुर, शादीपुर शहीदां, रतनडेरा, बहादुरपुरा के ग्रामीणों काे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल 10 जनवरी को अंडरपास का काम शुरू हुआ था और इसे दिसंबर 2023 में पूरा होना था, परंतु पिछले छह मास से कार्य बंद पड़ा है। ग्रामीणों को खेतों व अन्य जगहों पर जाने में परेशानी हो रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement