नाराज वृद्धों, विधवाओं ने की नारेबाजी
कैथल, 24 अगस्त (हप्र)
वृद्धों, विधवाओं व विकलांगों को पेंशन ना दिए जाने के विरोध में भाकियू प्रदेश महासचिव भूरा राम पबनावा व कामरेड रामकुमार के नेतृत्व में पंचायत घर पबनावा में एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। पबनावा ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी जानबूझ कर बुजुर्गों को परेशान करने पर तुले हुए हैं। जब कि सरकार कहती है कि पेंशन लाभ पात्रों की पेंशन हर महीने की 15 तारीख तक उनके बैंक खाते में डाल दी जाती है। फिर अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने पर क्यों तुले हुए हैं।
चमेली, विद्या देवी, धन्नो देवी, मेवा देवी, माया देवी, भगवती देवी, करेशनी, दर्शनी देवी, जिरथी, चमेली देवी, लछमी देवी, मेर्ति देवी, बतेरी, सूर्ति देवी, जरासो देवी, रेशमा देवी, जय सिंह, पिरथी, बलबीर, नाथी, गोपाल, पाला, सोहन लाल, रामदिया, फकीर चंद, हरी चंद, भजनी, रमेश ने बताया कि उन्हें 3 माह से पेंशन नहीं मिल रही है।
जब बैंक में पेंशन लेने के लिए आते हैं तो अधिकारी एक ही बात कह कर पल्ला झाड़ लेते है कि अभी ऊपर से पेंशन नहीं आई है। पबनावा ने कहा कि अगर शीघ्र ही बुजुर्गों की पेंशन नहीं दी गई तो कैथल-कुरुक्षेत्र मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
क्या कहते है बैंक मैनेजर
पबनावा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने कहा कि हमारा काम तो बैंक उपभोक्ताओं की सेवा करना है। जैसे ही उनके खाते में संबंधित विभाग द्वारा पैसे डाल दिए जाएंगे तो उन्हें तुरंत भुगतान कर दिया जाएगा।
क्या कहते हैं समाज कल्याण अधिकारी
समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि ओरियंटल बैंक आफ कामर्स का पंजाब नेशनल बैंक में विलय हो गया है। जिन लाभ पात्रों के ओबीसी में खाते थे। केवल उन्हीं लाभ पात्रों की पेंशन रुकी हुई है। बैंक का विलय होने के बाद उनके खाते विभाग के मुख्यालय को भेजे हुए हैं। जैसे ही तकनीकी कमी दूर हो जाएगी पेंशन खाते में आ जाएगी।