मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

नाराज़ भाजपा नेता शशिकांत कौशिक चुनाव लड़ने पर कल लेंगे फैसला

10:49 AM Sep 10, 2024 IST
समालखा में भाजपा नेता शशिकांत कौशिक चुलकाना मे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।-निस

समालखा, 9 सितंबर (निस)
भाजपा की टिकट वितरण से नाराज भाजपा नेता शशिकांत कौशिक द्वारा धर्म नगरी चुलकाना धाम में आयोजित जनसभा में पहुंचे समर्थकों को उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्होंने एक तरह से चुनाव से किनारा करते हुए एेलान किया कि वह फिलहाल भाजपा को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ना है या नहीं इसका फैसला 11 सितंबर को करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि अगर गांव चुलकाना के 99 प्रतिशत ग्रामीण उनका साथ देंगे तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे। शशिकांत कौशिक ने मनमोहन भड़ाना को प्रत्याशी बनाने के बाद अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से गांव चुलकाना की बैठक में फैसला लेने की बात कही गई थी इसीलिए चुलकाना के बाबा लकीसर मंदिर में आयोजित बैठक में भारी संख्या में समर्थक पहुंचे। ज्यादातर वक्ताओं ने शशिकांत कौशिक को चुनाव लड़ने की सलाह दी। पंचायत खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए शशिकांत ने बताया कि मीटिंग में पहुंचे हलका वासियों द्वारा गांव चुलकाना पर फैसला छोड़ा गया है।

Advertisement

Advertisement