For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नरवाना विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवों में दुष्यंत चौटाला द्वारा मंजूर लाइब्रेरी ग्रांट रोकने पर रोष

07:18 AM Aug 15, 2024 IST
नरवाना विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवों में दुष्यंत चौटाला द्वारा मंजूर लाइब्रेरी ग्रांट रोकने पर रोष
जजपा के वर्कर एसडीएम नरवाना के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन देते हुए। -निस

नरवाना, 14 अगस्त (निस)
नरवाना जजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा मंजूर नरवाना विधानसभा के 40 गांवों में लाइब्रेरी ग्रांट को रोकने पर रोष जताया है। आज इसके विरोध में जजपा वर्करों ने एसडीएम नरवाना के माध्यम से मुख्यमंत्री नायब सैनी के नाम ज्ञापन दिया और ग्रान्ट जारी करने की मांग की। जजपा के बिट‍्टू नैन ने बताया कि सरकार ने पूरे हरियाणा में 1100 और नरवाना विधानसभा के 40 गांवों में लाइब्रेरी का जो पैसा हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला द्वारा मंजूर किया गया था, उस ग्रांट को रोक कर सरकार ने शिक्षा के प्रति नकारात्मक चरित्र दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि या तो लाइब्रेरी ग्रांट जारी करें अन्यथा चुनाव में बीजेपी सरकार को युवा नाकों चने चबाने पर मजबूर कर देंगे। इस मौके पर बुद्धिजीवी सैल के हलका प्रधान जगदीश गुरुसर, जेजेपी प्रवक्ता बिट्टू नैन, बलराज दनोदा,तारा चहल उझाना,ईश्वर नैन आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×