मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवरेज व्यवस्था समाधान पोर्टल को लेकर रोष, किया प्रदर्शन

10:26 AM Nov 17, 2024 IST
चरखी दादरी में शनिवार को सीवर व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करते स्थानीय निवासी। -हप्र

चरखी दादरी, 16 नवंबर (हप्र)
जनस्वास्थ्य व संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सीवरेज व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल को लेकर शनिवार को आप नेता रिंपी फोगाट की अगुवाई में लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आम नागरिक अपनी समस्याओं को दूर करवाने के लिए इन पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवाता है तो उस पर कोई कार्रवाई करने या उसे हल करने के बजाय तीन से चार दिनों के बाद काम किया हुआ दिखाया जा रहा है।
जबकि उस जगह पर किसी अधिकारी या कर्मचारी के दर्शन तक लोगों को नहीं होते हैं।
रिंपी फोगाट की अगुवाई में दादरी शहर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि वर्तमान में सीवरेज समस्या दादरी नगर के लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुकी है। ज्यादातर सीवरेज ओवरफ्लो है जिनकी सुध नहीं ली जा रही है। वार्ड 18 में पिछले अनेक दिनों से खुले पड़े मेनहॉल सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर शशीकांत, संतोष, सुनील, कृष्ण देवी, शीला देवी, प्रमिला, उमेश, प्रीति, लक्ष्मी देवी, श्यामा, सुमन, पनमेश्वरी, सरोज देवी, जोगिंद्र सांगवान, वीरपाल, वेदप्रकाश, सुरजीत, राजपाल दांगी इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement