बाबा साहब पर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर रोष, कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भिवानी, 19 दिसंबर (हप्र)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ लोगों में रोष है। हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम तोंदवाल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को डीआरओ सुरेश कुमार माध्यम से बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा तथा बाबा साहेब पर की गई इस अशोभनीय टिप्पणी पर केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम तोंदवाल व प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने किसी एक जाति विशेष के लिए नहीं, अपितु हर वर्ग के उत्थान की सोच रखते हुए जीवन पर्यंत कार्य किया लेकिन इसके बावजूद भी गृह मंत्री द्वारा उनके खिलाफ की गई टिप्पणी से देश का प्रत्येक व्यक्ति गुस्से में है। गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब पर टिप्पणी कर न केवल बाबा साहब का बल्कि गृह मंत्री के पद का भी अपमान किया है। अमित शाह को चाहिए कि वे संसद में माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर केशव, महावीर सिंह बराड, शिवकुमार बेडवाल, अधिवक्ता सुरेश कुमार बिधवान, मास्टर हरीश मेहरा, कैप्टन ब्रह्मानंद, प्रदीप कटारिया, अधिवक्ता एडवोकेट नरेंद्र कांटीवाल, परमवीर, राजेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।