For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आंगनवाड़ी वर्कर असीम गोयल के घर के सामने 5 को करेंगी ‘जवाब मांगो’ रैली

09:00 AM Jul 17, 2024 IST
आंगनवाड़ी वर्कर असीम गोयल के घर के सामने 5 को करेंगी ‘जवाब मांगो’ रैली
Advertisement

रोहतक, 16 जुलाई (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर 5 अगस्त को अंबाला में मंत्री असीम गोयल के दरवाजे पर ‘जवाब मांगो’ रैली करेंगी। यह फैसला प्रभात भवन में आयोजित आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन हरियाणा (1442) की राज्य कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान रूपा राणा ने की। बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन की राज्य महासचिव उर्मिला रावत, सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने कहा कि प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्करों और हेल्पराें में भारी रोष है। केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करवाने का काम वर्कराें द्वारा किया जा रहा है लेकिन सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। सरकार आईसीडीएस को खत्म करना चाहती है। इसके बजट में भारी कटौती की गई है। नई शिक्षा नीति में 3 से 6 साल के बच्चे स्कूल भेज दिए गए। ऑनलाइन के नाम पर वर्करों को प्रताड़ित किया जा रहा है। राज्य में 25000 आंगनवाड़ी केंद्र हैं जिनमें करीब 47000 वर्कर्स और हेल्पर्स काम कर रही हैं। 6000 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं जिन्हें नहीं भरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का यही रुख रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। बैठक में यूनियन नेताओं बिजनेश राणा, जय प्रकाश शास्त्री, कृष्णा, सुनीता, प्रोमिला, सरस्वती, मालवती, सोना देवी, प्रकाशी, महावीर प्रसाद दहिया, आदि ने भी विचार रखे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×