विद्यार्थियों की हर संभव मदद के लिए तैयार रहें कर्मचारी : गुलाब सिंह दिमाना
रोहतक, 16 जुलाई (हप्र)
जाट शिक्षा समिति रोहतक के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने कहा कि जाट कॉलेज ने देश को सभी क्षेत्रों के होनहार दिए हैं। उन्होंने कहा कि दीनबंधु चौधरी छोटूराम, चौधरी मातूराम, चौधरी भीम सिंह दहिया व अनेक अन्य महापुरुषों ने संस्था के लिए जो सपना देखा था, उसे सभी को मिलकर पूरा करने का प्रयास करना होगा। यहां के प्रत्येक कर्मचारी को विशेष जोश, जज्बे, ज्यादा सेवा भावना के साथ कार्य करने की आज जरूरत है। वह मंगलवार को गवर्निंग बॉडी व कॉलेजियम सदस्यों के साथ जाट कॉलेज के कांफ्रेंस हाल में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
गुलाब सिंह दिमाना ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे विद्यार्थियों व अभिभावकों का विश्वास हासिल करें और विद्यार्थियों के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहें। दिमाना ने कहा कि वह स्वयं और गवर्निंग बॉडी के सदस्य संस्था में विद्यार्थियों व अभिभावकों के हित के लिए 24 घंटे तैयार मिलेंगे और पढ़ाई के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया करवाएंगे। उन्होंने सभी कर्मचारियों से कॉलेज में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष फोकस बनाए रखने को आह्वान किया।