For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आंगनवाड़ी वर्कस का परिवहन मंत्री के निवास पर धरना

08:39 AM Jul 09, 2024 IST
आंगनवाड़ी वर्कस का परिवहन मंत्री के निवास पर धरना
अम्बाला शहर में सोमवार को नालों की साफ-सफाई का कार्य देखती परिवहन मंत्री की टीम।-हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 8 जुलाई (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन ने आज परिवहन तथा बाल विकास मंत्री असीम गोयल के प्रेम नगर स्थित आवास के सामने धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर मंत्री के प्रतिनिधि रितेश गोयल को मांग पत्र सौंपा। यूनियन की प्रदेश महासचिव के अनुपमा के नेतृत्व में मंत्री के प्रतिनिधि को सौंपे ज्ञापन में बताया गया कि आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आवाज उठा रही हैं। मांगों पर सहमति के बावजूद मांगें पूरी नहीं की जा रहीं जिससे आंगनवाड़ी वर्कर्स तथा हेल्पर्स में भारी गुस्सा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें कुशल व अर्ध कुशल कैटेगरी का भरोसा दिया था और प्रमोशन, एरियर व महंगाई किश्त देने का वायदा किया था। इनमें से सरकार ने वायदे अनुसार उनकी कोई मांग पूरी नहीं की जिसके चलते उन्हें अपनी आवाज उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की आंगनवाड़ी वर्करों को फायदे मिल रहे हैं लेकिन हरियाणा में कोई भी वायदा सरकार ने पूरा नहीं किया। लंबित मांगों की चर्चा करते हुए यूनियन नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 2018 में घोषित 1500-700 की बढ़ोतरी दी जाये जो कि हरियाणा को छोड़कर पूरे देश में मिल रही है। मुख्यमंत्री द्वारा सुपरवाइजर के सभी पदों पर वर्करों से भरने का वायदा पूरा किया जाए। हर वर्ष सितंबर में मंहगाई भत्ता देने का वायदा किया था, 2202-2023 का भत्ता जल्दी लागू करवाया जाए। हेल्परों की प्रमोशन को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की जावे व आयु सीमा की जायें। खाली पड़े पदों पर हेल्परों व वर्करों की भर्ती की जाए।

टीम ने किया दौरा, नालों की सफाई के दिए निर्देश

अम्बाला शहर (हप्र) : बरसाती मौसम के दौरान नगर निगम क्षेत्र के नालों की सफाई का आंकलन करने आज परिवह मंत्री असीम गोयल की एक टीम फील्ड में उतरी। शहर के विभिन्न वार्डों में जाकर टीम ने सफाई व्यवस्था और अधिकारियों द्वारा किये जा रहे दावों को ग्राउंड जीरो पर चेक किया और कई मामलों में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। टीम इंचार्ज रितेश गोयल ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान कई इलाके ऐसे भी मिले जहां नाले गंदगी से भरे पड़े थे और कई जगह तो हालात यह थे कि नालों की गंदगी गलियों तक पहुंच गई थी। ऐसे में टीम ने निगम अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तुरंत सफाई करवाने के लिए कहा। इसके बाद हरकत में आई निगम की टीमों ने तुरंत सफाई कर्मचारी व जेसीबी मशीनें लगाकर नालों की सफाई शुरू कर दी। इस दौरान अंबाला शहर के राम बाग स्थित श्मशान भूमि के नजदीक गंदगी की वजह से डंपिंग जोन बन चुकी खाली पड़ी जमीन से भी कूड़ा उठाने के निर्देश दिए गए। रितेश गोयल ने बताया कि इस बार अधिकतर नालों की सफाई युद्ध स्तर पर चल रही है। इस बार बरसाती पानी शहर से निकलने की रफ्तार भी बढ़ी है। इसके साथ ही श्मशान भूमि के नजदीक खाली पड़ी जमीन का सौंदर्यीकरण भी जल्द किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर से पानी की निकासी के लिए नदी मोहल्ला, अमर पैलेस के नजदीक व सेक्टर 9 में निकासी न होने की ज्यादा समस्या है। इसके समाधान के लिए पब्लिक हेल्थ विभाग से डिस्पोजल प्रोजेक्ट पास करवाए हैं। इनकी अनुमानित लागत 7 करोड़, 4 करोड़ और 3.5 करोड़ है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×