कैबिनेट मंत्री के घर के आगे आंगनबाड़ी वर्करों ने किया रोष प्रदर्शन
बठिंडा, 8 सितंबर (निस)
ऑल पंजाब आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने आज फरीदकोट में प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर के घर के सामने भूख हड़ताल करके रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर यूनियन के विभिन्न नेताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष हरगोबिंद कौर की समाप्त की गयी सेवाओं को तुरंत बहाल किया जाये और कार्यकर्ताओं को प्री-नर्सरी शिक्षक का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निजी कंपनियों से आने वाले राशन का ठेका रद्द कर सरकारी संस्थानों के माध्यम से आपूर्ति की जाये। इस मौके पर गुरमीत कौर डाबड़ीखाना, जसविंदर कौर हरी नौ, राजविंदर कौर फरीदकोट, कुलजीत कौर गुरु हरसहाय, शीला रानी गुरु हरसाय, सुरिंदर कौर ब्लॉक अध्यक्ष झनीर, बलविंदर कौर ब्लॉक अध्यक्ष मानसा, गुरमेल कौर, रशपाल कौर, लखविंदर कौर झुनीर, सुखिंदर कौर, करमजीत कौर, शिंदरपाल कौर, जगसीर कौर, हरिंदर कौर आदि नेता मौजूद थीं।