मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेटी शिवानी बनी एचसीएस

10:32 AM Jun 20, 2024 IST
Advertisement

समालखा (निस)

समालखा हलके के गांव भोडवाल माजरी की 22 वर्षीया शिवानी पांचाल ने एचपीएससी की परीक्षा पास करके न सिर्फ अपने परिजनों बल्कि गांव व जिला का नाम रोशन किया है। बीसीए कैटेगरी में एचसीएस बनी शिवानी पांचाल गांव भोडवाल माजरी के एक साधारण व संयुक्त परिवार से ताल्लुक रखती है। शिवानी की मां सविता एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं जबकि पिता दिलबाग सिंह की 2005 में सड़क दुघर्टना में मौत हो चुकी है। शिवानी के चाचा नरेश पांचाल, जो स्वयं पुलिस में एक अधिकारी हैं, ने बताया कि शिवानी ने 12वीं तक की पढ़ाई समालखा के चंदन बाल विकास स्कूल से पूरी की तथा एनआईटी कुरूक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। उसके बाद शिवानी ने रेवाड़ी के बावल क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की। उन्होंने बताया कि शिवानी ने नौकरी के साथ-साथ सेल्फ स्टडी भी जारी रखी। उसकी मेहनत का नतीजा है कि उसके एचसीएस परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement