For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

और फिर सूत्रों ने आत्महत्या कर ली

06:33 AM Dec 15, 2023 IST
और फिर सूत्रों ने आत्महत्या कर ली
Advertisement

प्रदीप औदीच्य

Advertisement

हम बताते हैं आपको कौन बनेगा। सूत्रों के अनुसार ये नेता अगले होंगे मुख्यमंत्री। इस तरह चीख-चीख कर स्टूडियो में बैठे एंकर ने लगभग आधा दर्जन नामों पर चर्चा कर ली।
एक एंकर ने कहा, हमारे सूत्र कहते हैं कि घेसूमल नेता जी के घर पर पुलिस सुरक्षा बढ़ गई है।
आइए सीधे चलते हैं, उनके घर के बाहर खड़े रिपोर्टर के पास।
जी, बंजू भाई घेसूमल नेता जी के घर के बाहर पुलिस आ गई है। क्या यही बनेंगे मुख्यमंत्री?
जी, बिलकुल, मेरे पीछे खड़े पुलिस वाले ने अभी घेसूमल नेता के घर के अंदर झांका था। आइए, पुलिस वालों से पूछते हैं। क्या इस घर की सुरक्षा बढ़ गई है।
पुलिस वाले ने कहा, ‘हमें नहीं पता, हम तो एक बाइक चोर का पीछा करते हुए इधर आए थे।
एंकर फिर उचका, चिल्ला कर बोला भाई बड़ी ब्रेकिंग न्यूज मिल रही है जयपुर से। आइए चलते हैं, जयपुर में पार्टी दफ्तर के बाहर खड़े हमारे संवाददाता के पास।
संवाददाता ने कहा, थोड़ी देर पहले मुसद्दीलाल जी कमरे से बाहर निकले थे। वह एक बंद गले का जोधपुरी सूट पहने हुए थे।
एंकर बोला सूट पहनने से क्या होता है।
रिपोर्टर बोला, दो मौके पर, एक जब किसी की शादी हो, दूसरा जब मुख्यमंत्री की शपथ लेनी हो। इसलिए सीधा मतलब है कि वही मुख्यमंत्री बनेंगे।
स्टूडियो में बैठे एंकर ने कहा, चलिए हम अब जोधपुर चलते हैं।
जोधपुर में खड़े संवाददाता ने रमेश टेलर की दुकान की तरफ कैमरा घुमाया कहा देखिए, ये जोधपुर सूट के टेलर की दुकान। आइए, इनसे पूछते हैं कौन-कौन नेता सूट सिलवा कर गया है। यही हमारे पक्के सूत्र हैं, जो नेता सूट सिलवाकर गए हैं, वही मुख्यमंत्री बनेंगे।
रमेश टेलर बताइए, आपकी दुकान से कौन-कौन नेता ने जोधपुरी सूट सिलवाया है?
रमेश ने कहा कि देखो, भाई बाबू भाई ने सूट सिलवाया था।
संवाददाता चिल्लाया। मिल गई पक्की जानकारी बाबू भाई ही होंगे अगले मुख्यमंत्री।
एंकर ने कहा, आप पूछिए ये बाबू भाई कौन हैं और कब सूट सिलवाया था?
संवाददाता ने रमेश टेलर से यही पूछा।
संवाददाता ने कहा, एक और ब्रेकिंग। सूत्र ने बताया कि सूट की सिलाई के पैसे अभी नहीं मिले। इससे ये पक्का हो रहा है, वही बनेंगे। क्योंकि मुख्यमंत्री को पैसे देने की आदत नहीं होती।
संवाददाता ने कहा लेकिन ये बाबू भाई ये है कौन?
रमेश टेलर ने कहा पिछली गली में रहता है। पहले पार्षद रह चुका है। इसलिए हम उसे नेता जी कहते हैं।
इधर टीवी पर बैठे एक एंकर ने कहा, हम अब चलते हैं रायपुर, जहां छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का चुनाव हो रहे हैं। एक विधायक से पूछा, कौन बनेगा मुख्यमंत्री। विधायक ने कहा जिसे विधायक चुनेंगे।
और विधायक किसे चुनेंगे।
जिसे आला कमान चाहेंगे।
शाम तक जब नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित हुआ तो रिपोर्टर से मैंने पूछा, भाई अब क्या कहते हैं तुम्हारे सूत्र?
रिपोर्टर ने कहा, कल रात मेरे सारे सूत्रों ने आत्महत्या कर ली।

Advertisement
Advertisement
Advertisement