For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नादौन में बन रहा 65 करोड़ रुपए से इंडोर स्टेडियम

06:44 AM Nov 14, 2024 IST
नादौन में बन रहा 65 करोड़ रुपए से इंडोर स्टेडियम
हमीरपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू एचपीयू की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए।
Advertisement

हमीरपुर, 13 नवंबर (निस)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की तीन दिवसीय 47वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में आरंभ हो गई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने दीप प्रज्वलन, ध्वजारोहण तथा एथलीटों के मार्चपास्ट की सलामी लेने के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के 53 कालेजों के 456 एथलीट भाग ले रहे हैं। बिट्टू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, स्पोर्ट्स और अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बड़ी योजनाएं शुरू कर रहे हैं। इसी के तहत नादौन में लगभग 65 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सुनील ने कहा कि डिग्री कालेज हमीरपुर में एमबीए की कक्षाएं आरंभ करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जाएगी और प्रदेश सरकार इस दिशा में निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता जैसे आयोजनों में जीत या हार ज्यादा मायने नहीं रखती है, बल्कि इनमें भाग लेना और जीत के लिए लगातार मेहनत एवं संघर्ष करना, अधिक महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि एक एथलीट की भांति अगर हम जीवन में लगातार मेहनत एवं प्रयास करें तो एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement