वोकेशनल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों के लिए लगेगा रोजगार मेला
जींद, 4 नवंबर (हप्र)
राजकीय विद्यालयों में वोकेशनल कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस महीने के अंत में समग्र शिक्षा कार्यालय द्वारा रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने बजट भी जारी किया है ताकि मेले के आयोजन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जा सके। मेले में 14 कोर्स के लगभग 300 विद्यार्थी भाग लेंगे।
रोजगार मेला जिला परियोजना संयोजक समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जिला परियोजना समन्वयक को पत्र लिख जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत वोकेशनल कोर्स शुरू किए गए हैं। इनमें विभिन्न प्रकार के स्किल शामिल हैं। रोजगार मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ उनको स्किल में दक्ष करने वाले वोकेशनल अध्यापक भी हिस्सा लेंगे। इसको लेकर कमेटी भी काम करेगी। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनएसक्यूएफ के तहत करवाए जा रहे कोर्स के साथ-साथ विद्यार्थी कौशल में भी दक्षता हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से राजकीय विद्यालयों में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को स्किल कोर्स कराए जा रहे हैं।
"वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के लिए नवंबर माह के अंत में रोजगार मेला लगाया जाएगा। कई कंपनियों के प्रतिनिधियों को रोजगार देने के लिए मेले में आमंत्रण भेजा जाएगा। उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक स्किल को रोजगार मिले, ताकि भविष्य में भी विद्यार्थी स्किल कोर्स करें।"
-सुरेंद्र सिंह एपीसी समग्र शिक्षा अभियान