सिर में फावड़ा मारकर हत्या करने का एक आरोपी काबू
बल्लभगढ़, 3 नवंबर (निस)
नीमका गांव के भूमि विवाद में हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस चौकी आईएमटी बल्लभगढ़ में हरेंद्र निवासी नीमका ने दी शिकायत में बताया कि करीब 45 दिन पहले कुछ लोगों ने उनके खेत की नहरी पानी की नाली काट दी थी। 1 नवंबर को वह अपने भाई केविंदर, पिता जीत सिंह और चाचा के लड़के रणमस्त के साथ नाली को बना रहे थे। तभी मौके पर रमेश, देवेंद्र, केशराम, टिकू आ गए और गाली गलौज करने लगे और उन्होंने बब्बे निवासी मुझेड़ी और अन्य 5 से 6 लोगों को मौके पर बुला लिया और झगड़ा शुरू कर दिया।
इसी दौरान झगड़े में उन लोगों ने भाई केविंदर के सिर में फावड़े से चोट मार दी। चोट लगने से केविंदर बेहोश होकर गिर गया। शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से भाग गए। वे केविंदर को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। केविंदर की हालत ज्यादा खराब होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान केविंदर की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि शिकायत पर पुलिस चौकी ने थाना सदर बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी केशराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी गांव नीमका के रहने वाला है। उसे पूछताछ के बाद 1 दिन के रिमांड पर लिया गया है।