ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर एमी विर्क की सुरक्षा में लगी गाड़ी का चालान
मोहाली,15 दिसंबर (हप्र)
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर एमी विर्क की सुरक्षा में चलने वाली गाड़ी का चालान कर दिया गया। यह चालान टीडीआई सिटी के पास हुआ। जिस समय चालान काटा गया उस समय एमी विर्क गाड़ी में नहीं थे। गाड़ी उनकी सुरक्षा में लगे कर्मियों द्वारा चलाई जा रही थी। जिस गाड़ी का चालान किया गया वह इनोवा क्रिस्टा गाड़ी एमी विर्क की सिक्योरिटी में चलाई जाती है।
टीडीआई सिटी के पास लगे नाके के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज गुरमन बीर सिंह गिल ने गाड़ी में लगी नीली और लाल बत्ती देखकर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उनसे इसकी पूरी जानकारी मांगी गई लेकिन किसी प्रकार का जवाब न मिलने पर ट्रैफिक इंचार्ज ने गाड़ी का चालान काट दिया।
ये हैं नियम : केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 के मुताबिक किसी भी निजी मोटर वाहन को बहुरंगी लाल, नीली, और सफ़ेद बत्ती का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं, सरकारी गाड़ी में कोई अधिकारी नहीं है तब भी उस दौरान लाल-नीली बत्ती को ढककर रखा जाता है। इसके साथ ही अनधिकृत रूप से लाल या नीली बत्ती का इस्तेमाल करने पर परिवहन विभाग की ओर से मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 177 के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है।
मनकीरत औलख का भी कट चुका है चालान
इससे पहले नवंबर में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी का यातायात नियमों का उल्लंघन करने के चलते चालान कर दिया गया था। उनकी गाड़ी का चालान हूटर व ब्लैक फिल्मिंग की परमिशन न दिखाने के कारण काटा गया था। मनकीरत औलख की लैंड क्रूजर गाड़ी के साथ फॉर्च्यूनर कार भी थी। औलख की गाड़ी का हूटर बजाने, ब्लैक फिल्मिंग, मिस बिहेव व बिना पॉल्यूशन सर्टिफिकेट गाड़ी चलाने का चालान किया गया था।