मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों के गांवों की पवित्र मिट्टी कलशों में भरकर पहुंचाई जाएगी अमृत वाटिका

09:47 AM Aug 02, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ पार्टी पदाधिकािरयों के साथ बैठक करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम,1 अगस्त (हप्र)
हरियाणा प्रदेश भ्ााजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां प्रदेश महामंत्रियों व जिला प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर व्यापक चर्चा हुई। प्रदेश टीम द्वारा किए गए पिछले दिनों के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक से पहले नवनियुक्त संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यभार संभाला।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बूथ सशक्तीकरण के लिए 19 से 27 अगस्त तक विस्तारक योजना चलाई जाएगी। इस विस्तार योजना के तहत एक-एक विस्तारक हर बूथ पर जाएगा और वहां पार्टी के काम को गति देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि 19 और 20 अगस्त को लोकसभा स्तर पर विस्तारक योजना की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण को लेकर वर्चुअली संबोधित करेंगे। हरियाणा के भी 15 रेलवे स्टेशन अमृत योजना में शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी 6 अगस्त को इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। बैठक में पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर भी चर्चा हुई। 31 अगस्त तक सभी विधानसभाओं में पन्ना प्रमुख सम्मेलन संपन्न कर लिए जाएंगे और सभी का डाटा भी पोर्टल पर अपलोड़ हो जाएगा।
धनखड़ ने कहा कि प्रदेश की हर विधानसभा में जितने भी हमारे शहीद हैं उनके गांवों की मिट्टी सम्मानपूर्वक एकत्रित की जाएगी। सारी मिट्टी को एक कलश में डाला जाएगा और हर मंडल का एक कलश बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी 311 मंडलों से मिट्टी को 29 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में पहुंचाया जाएगा जिसमें पौधरोपण होगा। यह अमृत वाटिका ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी बहुत ही भव्य प्रतीक बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। भाजपा ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 29 अगस्त तक पूरे हरियाणा में 6 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। हरियाणा में 8 हजार गांव व वार्ड है, भाजपा के कार्यकर्ता हर गांव, हर वार्ड में 75-75 पौधे लगाएंगे। इस मौके पर निवर्तमान संगठन मंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली, एडवोकेट वेदपाल, डा. पवन सैनी, गुरुग्राम प्रभारी व पलवल के विधायक दीपक मंगला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, चेयरमैन अरविंद यादव, समय सिंह भाटी, प्रदेश सचिव मनीष यादव, कमल यादव, महेश चौहान, प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement