For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

National Senior Wrestling-अमित छिकारा और अंकित गुलिया ने जीते दो गोल्ड मेडल

04:26 AM Dec 09, 2024 IST
national senior wrestling अमित छिकारा और अंकित गुलिया ने जीते दो गोल्ड मेडल
अंकित गुलिया
Advertisement

सोनीपत, 8 दिसंबर (हप्र) : गांव जुआं स्थित चौ. खजान सिंह व्यायामशाला (अखाड़ा) के दो पहलवानों ने राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती (National Senior Wrestling) प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। पहलवानों के मेडल जीतने पर गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। दोनों पहलवानों का गांव लौटने पर स्वागत किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित कोरोमंडल इंडोर स्टेडियम में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।

Advertisement

National Senior Wrestling
पहलवान अमित छिक्कारा

National Senior Wrestling:  अमित ने 72 किलो भारवर्ग में दर्ज की जीत

प्रशिक्षक संजीत ने बताया कि गांव जुआं के पहलवान अमित छिक्कारा व गांव जाजी के अंकित गुलिया ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। अमित छिक्कारा ने फ्रीस्टाइल वर्ग के 79 किलो भार वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

ऐतिहासिक कुश्ती दंगल शुरू, पहलवानों ने दिखााया दम

Advertisement

72 किलो भारवर्ग में  ANKIT ने दिखाया दम

अंकित गुलिया ने ग्रीको रोमन वर्ग के 72 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने बताया कि अंकित ने इससे पहले भी वर्ष 2021 में कैडेट विश्व कुश्ती प्रतियोगिता, वर्ष 2022 में एशियन कुश्ती प्रतियोगिता व वर्ष 2023 में इजिप्ट में हुई दूसरी विश्व रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीत चुके हैं।

National Senior Wrestling-लौटने पर होगा भव्य स्वागत

प्रशिक्षक संजीत ने बताया कि अमित छिक्कारा ने इससे पहले इसी साल जून माह में जॉर्डन की राजधानी अम्मान में हुई अंडर-23 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता व जुलाई माह में थाईलैंड में हुई अंडर-20 एशियन कुश्ती प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीते थे। पहलवानों का गांव लौटने पर स्वागत किया जाएगा।

AMIT CHIKARA को मिल रही बधाइयां

हरियाणा के पहलवानों ने रविवार को यहां सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में अपना दबदबा कायम रखा। दोनों पहलवानों के मेडल जीतने पर प्रशिक्षक राजबीर छिक्कारा, आर्मी के पूर्व मुख्य प्रशिक्षक बलवंत छिक्कारा, प्रशिक्षक डालमिया, प्रशिक्षक रविंद्र छिक्कारा, प्रशिक्षक गुरु प्रताप सिंह, विकास दहिया, अमित के पिता बिजेंद्र, रजनीश व टीनू ने बधाई दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement