मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

America News : न्यू ओर्लियंस में भयानक हादसा, कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत, 30 घायल

07:13 PM Jan 01, 2025 IST

न्यू ओर्लियंस, एक जनवरी (एपी)

Advertisement

America News : अमेरिका में नववर्ष के पहले कुछ घंटों में न्यू ओर्लियंस में कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट नामक मार्ग पर बुधवार को एक कार के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।

यह जानकारी शहर की आपातकालीन तैयारी एजेंसी नोला रेडी ने दी। न्यू ओर्लियंस पुलिस ने पहले कहा था कि वह बड़े पैमाने पर लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रही है। नोला रेडी ने लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी।

Advertisement

नोला रेडी ने कहा कि घायलों को पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह घटना न्यू ओर्लियंस में नए साल के जश्न के अंत में और शहर के कैसर सुपरडोम में आयोजित कॉलेज फुटबॉल क्वार्टर फाइनल ऑलस्टेट बाउल की शुरुआत से कुछ घंटे पहले हुई, जिसमें हजारों लोगों की उपस्थिति की उम्मीद थी।

बताया जा रहा है कि अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में लोगों को कार से कुचलने और गोलीबारी करने का संदिग्ध पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारा गया। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को यह जानकारी दी। कुछ अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे जांच का विवरण देने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

Advertisement
Tags :
‘अमेरिकीAccident NewsAmerica NewsCar AccidentDainik Tribune newsInternational newslatest newsNew Orleansदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार