For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका : बीएपीएस मंदिर में बदमाशों ने लिखा, ‘हिंदुओ वापस जाओ’

08:56 AM Sep 27, 2024 IST
अमेरिका   बीएपीएस मंदिर में बदमाशों ने लिखा  ‘हिंदुओ वापस जाओ’
Advertisement

वाशिंगटन, 26 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में अज्ञात बदमाशों ने नफरत फैलाने के मकसद से बीएपीएस मंदिर में तोड़फोड़ की और उसकी दीवारों पर ‘हिंदुओ वापस जाओ’ के नारे लिख दिये। बीएपीएस जनसंपर्क विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बीएपीएस इस घृणा अपराध पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।’ इस वारदात की चौतरफा निंदा हो रही है। इस घटना के बाद मंदिर से संबद्ध लोग प्रार्थना के लिए एकत्रित हुए तथा उन्होंने परम पावन महंत स्वामी महाराज के सद्भाव और सम्मान के आदर्श को याद करते हुए शांति एवं एकता का आह्वान किया। अमेरिका में एक महीने से भी कम समय में बीएपीएस मंदिर में अपवित्रिकरण की यह दूसरी घटना है। कैलिफोर्निया से अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य एवं अमेरिकी चिकित्सक अमरीश बाबूलाल या ‘अमी’ बेरा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘बर्बरता के इस कृत्य की मैं कड़ी निंदा करता हूं।’ कांग्रेस सदस्य रो खन्ना ने कहा, ‘न्याय विभाग को इन घृणा अपराधों की जांच करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’ भारतीय-अमेरिकी उद्यमी अजय जैन भुटोरिया ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) से जांच का आग्रह करते हुए कहा, ‘हमारे समुदायों या देश में घृणा के लिए कोई जगह नहीं है।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement