For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

श्रीलंका को राहत पैकेज के लिए आईएमएफ की मंजूरी

06:32 AM Nov 24, 2024 IST
श्रीलंका को राहत पैकेज के लिए आईएमएफ की मंजूरी
Advertisement

कोलंबो (एजेंसी)

Advertisement

श्रीलंका की नयी एनपीपी सरकार को आईएमएफ से लगभग तीन अरब डॉलर के राहत पैकेज की चौथी किस्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शनिवार को राहत पैकेज की चौथी किस्त के लिए कर्मचारी स्तर के समझौते को मंजूरी दी। तीसरी समीक्षा के अंत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय निकाय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आईएमएफ प्रबंधन के समीक्षा को मंजूरी देने और आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड के उसे पूरा करने के बाद श्रीलंका को लगभग 33.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर मिल जाएंगे।’ पिछली रानिल विक्रमसिंघे सरकार ने 2023 में श्रीलंका के आर्थिक संकट से घिरने पर मार्च 2023 में आईएमएफ के साथ राहत पैकेज के लिए समझौता किया था। इसके बाद हुए राष्ट्रपति चुनावों में विक्रमसिंघे हार गए थे। मौजूदा राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके राहत पैकेज की आलोचना कर रहे थे, हालांकि सत्ता में आने के बाद उन्होंने इसे जारी रखने का भरोसा दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement