अमेरिका ने इस्राइल की ओर आ रहीं 3 मिसाइलें कीं नष्ट
खान यूनिस, 20 अक्तूबर (एजेंसी)
इस्राइल द्वारा सैनिकों को गाजा के भीतर व्यापक स्तर पर जमीनी हमले के लिए तैयार होने के आदेश देने के बीच बृहस्पतिवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले जारी रहे। इस बीच, पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में अमेरिकी सेना को बढ़ते खतरों का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिकी नौसेना के एक युद्धपोत ने बृहस्पतिवार को इस्राइल की ओर जा रही मिसाइलों को मार गिराया। वहीं, इराक और सीरिया में अमेरिकी शिविरों को बार-बार ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया। उत्तरी लाल सागर में अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत यूएसएस कार्नी ने यमन में हूती बलों द्वारा दागी गई तीन मिसाइलें और कई ड्रोन नष्ट कर दिये। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइल की सुरक्षा के लिए ‘आज और हमेशा’ अटूट समर्थन का वादा किया। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में निर्दोष फलस्तीनियों को दुनिया नजरअंदाज नहीं कर सकती। उन्होंने गाजा में मौजूदा युद्ध को यूक्रेन पर रूसी हमले से जोड़ते हुए कहा कि हमास और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘दोनों लोकतंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना चाहते हैं।’ उधर, इस्राइल-हमास युद्ध के मद्देनजर अमेरिका ने इस्राइल के नागरिकों के लिए ‘वीजा छूट’ कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत 90 दिन या उससे कम समय के लिए अमेरिका की यात्रा के इच्छुक इस्राइली नागरिक वीजा आवेदन किए बिना अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे। कार्यक्रम बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है।
इस्राइल और यूक्रेन का विजयी होना अमेरिका की सुरक्षा के लिए अहम : बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस्राइल और यूक्रेन का अपने-अपने युद्धों में विजयी होना ‘अमेरिकी की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अहम’ है। इस्राइल और यूक्रेन को अरबों अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता मुहैया कराए जाने का अमेरिकी संसद से अनुरोध करने की तैयारी कर रहे बाइडेन ने दोनों देशों को दी जा रही अमेरिकी मदद को जायज ठहराया।
गाजा पर प्रशासन की योजना नहीं : इस्राइल
इस्राइल के रक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कहा कि गाजा में आतंकवादी समूह हमास का सफाया करने के बाद, सेना की गाजा पट्टी में लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की कोई योजना नहीं है। यह पहली बार है जब किसी इस्राइली नेता ने गाजा के लिए अपनी दीर्घकालिक योजनाओं पर चर्चा की। गैलेंट ने कहा कि इस्राइल को उम्मीद है कि हमास के साथ उसके युद्ध के तीन चरण होंगे। उन्होंने कहा कि इस्राइली सेना पहले हवाई हमलों और जमीनी युद्ध के साथ गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला करेगी, फिर प्रतिरोध के क्षेत्रों को हराने के बाद अंत में यह गाजा पट्टी में लोगों के जीवन की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगी।