मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का निपटान करने में अम्बाला अव्वल

07:48 AM Jan 08, 2025 IST

अम्बाला शहर, 7 जनवरी (हप्र)
प्रदेश में सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों का निपटान करने में जिला अम्बाला अव्वल स्थान पर है। नगराधीश पूजा कुमारी द्वारा दी गई जानकारी पर उपायुक्त ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि वे आगे भी वे निरंतरता में कार्य करें। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए उनके विभाग से संबंधित की जा रही विकास परियोजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दे रहे थे। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि आगे भी महीने में 2 बार बैठक लेकर विभागों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी विभाग का दूसरे विभाग से संबंधित कोई मुद्दा हो या कोई अन्य कारण हो, उस बारे चर्चा करते हुए उसके समाधान की दिशा में कार्य किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिला खंड एवं विकास पंचायत विभाग के अधिकारी से स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कार्य बारे, कृषि विभाग के अधिकारियों से मेरी फ सल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवाने बारे, स्वास्थ्य विभाग से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के पंजीकरण बारे, राजस्व विभाग के अधिकारियों से गिरदावरी बारे विस्तार से जानकारी ली।
इस मौके पर जिला के चारों उपमंडल अधिकारी ना. नगराधीश पूजा कुमारी, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, कार्यकारी अभियंता संजीव राणा, अधीक्षक अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग, अधीक्षक अभियंता बिजली निगम, जीएम रोडवेज अश्वनी कुमार डोगरा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डा विपिन भंडारी, कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार के साथ साथ संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement