मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अम्बाला स्कूली बसों की जांच, अनियमितताएं मिलने पर की कार्रवाई

07:27 AM Nov 21, 2024 IST
फाइल फोटो

अम्बाला शहर, 20 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सुरक्षित वाहन पॉलिसी को सख्ती से लागू करने पर विशेष जोर दिया है। आयोग के सदस्य अनिल लाठर एवं श्याम शुक्ला ने जिले में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ शिक्षा सदन अम्बाला शहर में बैठक की। इसमें स्कूल बसों का निरीक्षण करने बारे रणनीति व दिशानिर्देश प्राप्त कर सयुंक्त टीम द्वारा स्कूलों में निरीक्षण किया गया। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को पूरी तरह से लागू करवाने का प्रयास निरंतर जारी है। इसी उद्देश्य से पुलिस, आरटीए, बाल संरक्षण, शिक्षा आदि विभागों की टीम बनाकर जिला में स्कूल बसों की जांच की गई।
आयोग द्वारा भविष्य में उच्च न्यायालय के सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी को सही प्रकार से लागू करने बारे विशेष तौर पर दिशा निर्देश जारी किये गये ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिले के स्कूलों में किए गए निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किट, अग्निशामक यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, महिला सहायक की नियुक्ति, जीपीएस, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा मापदंडों का निरीक्षण किया गया। सेसिल कान्वेंट अम्बाला कैंट की कुल 12 बसों, सेंट जोसफ अम्बाला सिटी की 6 बसों जिनमें 1 को सीज, फादर इंटरनेशनल स्कूल की 9 बसों में से 1 को सीज किया गया। इसी प्रकार माइंड ट्री स्कूल पंजोखरा साहिब की 25 बसों को चेक किया गया जिनमें सभी बसों को दुरुस्त पाया गया। जिन बसों में कमियां पाई गईं उनका संबंधित विभाग द्वारा मौके पर चालान भी किया गया। आयोग सदस्यों द्वारा स्कूलों में निरीक्षण के दौरान सुझाव पेटिका, शिक्षा के महत्व, पॉक्सो एक्ट, बाल श्रम जैसे विषयों पर स्कूलों में विभित्र योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आरटीए अम्बाला सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, बाल कल्याण समिति अध्यक्षा रंजीता सचदेवा व सदस्य खुशपाल सिंह एसएचओ ट्रैफिक जोगिंदर सिंह, जिला फायर अधिकारी तरसेम व जिला बाल संरक्षण अधिकारी ममता रानी व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement