धान खरीद, उठान में अम्बाला शहर मंडी जिले में फिर सबसे आगे
जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर, 14 अक्तूबर
चालू धान सीजन के दौरान 13 अक्तूबर तक जिले की सभी मंडियों व खरीद केंद्रों में एक बार फिर क्षेत्र की सबसे बडी अम्बाला शहर की अनाज मंडी धान आवक और लिफ्टिंग के मामले में अग्रणी बनी हुई है। आने वाले दिनों में आवक तेज होने के आसार हैं लेकिन लिफिटंग तेज नहीं होने से फिर व्यवस्था बिगड़ने से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
जिले की सभी 15 मंडियों व खरीद केंद्रों पर 245583.50 एमटी धान की आवक हो चुकी है लेकिन मात्र 42766 एमटी धान का उठान हुआ है। अम्बाला जिले की 15 मंडियों व खरीद केंद्रों पर सरकारी व अन्य एजेंसियों द्वारा अब तक 142946.6 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। इन मंडियों में अब तक 22743 किसान 245583.50 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। लेकिन अहम पहलू यह है कि इन मंडियों में एजेंसियों द्वारा अभी तक केवल 42766 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा किया गया है। 13 अक्तूबर तक अम्बाला शहर की अनाज मंडी में सर्वाधिक 30140 एमटी धान की खरीद की जा चुकी थी। दूसरे नंबर पर नारायणगढ़ मंडी से 24946 एमटी धान की खरीद एजेंसियां खरीद कर चुकी हैं। इसी प्रकार अम्बाला छावनी से 18681 एमटी, नन्यौला मंडी से 3357 एमटी, साहा मंडी से 12257.2 एमटी, मुलाना मंडी से 7752 एमटी, बराड़ा मंडी से 10140 एमटी धान खरीदा जा चुका है।
इनके अतिरिक्त तलहरहेड़ी मंडी से 3918 एमटी, केसरी मंडी से 3360 एमटी, उगाला मंडी से 960.4 एमटी, सरदाहेड़ी मंडी से 1072 एमटी, भरेड़ीकलां से 5381 एमटी, शहजादपुर मंडी से 9664 एमटी, कड़ासन मंडी से 7800 एमटी, बेरखेडी मंडी से 3518 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया है।
उपायुक्त ने किया मंडी का निरीक्षण
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अम्बाला शहर की अनाज मंडी का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने स्वयं धान की ढेरियों पर जाकर नमी को चैक किया और मशीन के माध्यम से नमी की मात्रा को भी मापा। इस दौरान किसानों ने उपायुक्त के समक्ष खुलकर अपने मन की बात रखी और कहा कि जल्द से जल्द धान की खरीद का कार्य पूरा किया जाये ताकि धान बेचकर किसान समय रहते अपने घर जा सकें। इसके साथ ही उपायुक्त ने व्यापारियों से भी उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने खरीद एजेंसी के अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि उठान कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इसके बाद उन्होंने अम्बाला छावनी मंडी का निरीक्षण भी किया। एसडीएम दर्शन कुमार ने अम्बाला शहर की मंडी में धान की फ सल के खरीद, उठान और भुगतान के संबध में विस्तार से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।