For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत का हुआ सम्मान

09:58 AM Aug 28, 2024 IST
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले अमन सहरावत का हुआ सम्मान
बहादुरगढ़ में मंगलवार को नया गांव चौक पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत का सम्मान करते ग्रामीण। -निस

बहादुरगढ़, 27 अगस्त (निस)
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लौटे झज्जर के गांव बिरोहड़ निवासी अमन सहरावत का प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को बहादुरगढ़ के नया गांव चौक पर पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया गया।
खेल प्रेमियों ने पगड़ी, फूल और नोटों की माला पहनकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी अमन सहरावत ने कहा कि देशवासियों का प्यार उन्हें ताकत दे रहा है। 2028 के ओलंपिक खेलों में अमन ने पदक का रंग बदलकर गोल्ड मेडल हासिल करने की बात कही। इस मौके पर अपने कोच और गुरुजनों समेत माता-पिता और साथियों को कामयाबी का श्रेय देते हुए अमन ने कहा कि युवा पहलवान अपना 100 प्रतिशत समर्पण खेल को देंगे तो परिणाम अच्छा ही होगा।
इस दौरान उनके साथ मौजूद महाबली सतपाल पहलवान ने कहा कि अमन ने अभी से 2028 की तैयारी शुरू कर दी है।
पेरिस ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने 6 पदक हासिल किए हैं जो बड़े गर्व की बात है।
2028 के ओलम्पिक खेलों में पूरे देश को खिलाड़ियों से ओर भी ज्यादा पदक हासिल करने की उम्मीद है। बता दें कि अमन सहरावत के सम्मान में प्रदेश के की हिस्सों में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किये गये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement